नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में बदमाशों के हौसले काफी बुलंद हैं. इस में प्रताप विहार इलाके से लूट का एक ऐसा खौफनाक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर हर उस महिला के रोंगटे खड़े हो जाएंगे, जो देर शाम ऑफिस या किसी दूसरे गंतव्य से अपने घर लौटती है.
महिला से लूट का लाइव खौफनाक वीडियो वायरल - लूट की वारदात गाजियाबाद
गाजियाबाद में क्राइम की वारदातें लगातार बढ़ रही हैं, जिसको देखते हुए पुलिस काफी सतर्क नजर आ रही है. इसी बीच विजय नगर थाना क्षेत्र प्रताप विहार इलाके में देर शाम घर लौट रही एक महिला से स्कूटी सवाल बदमाशों ने पर्स की लूट की वारदात को अंजाम दिया. जिसका पूरा वीडियो पास में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया.
महिला से लूट.
ये भी पढ़ें:-महिला से लूट के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, 2.20 लाख कैश बरामद
पीड़िता अब तक सदमे से नहीं उभर पाई
विजय नगर पुलिस ने मामला भी दर्ज कर लिया है. लेकिन आरोपियों का अब तक कोई सुराग नहीं है. पीड़िता काफी ज्यादा डरी हुई है. पीड़िता की बहन ने पूरे मामले में जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह की वारदातें पहले भी इलाके में होती रही हैं.