गाजियाबाद: गाजियाबाद में एक महिला का मौत से पहले का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में महिला अपनी आपबीती बता रही है. मामला विजय नगर थाना क्षेत्र के अकबरपुर बहरामपुर का है. गुरुवार को इस महिला ने छत से लटककर सुसाइड कर लिया. चांदनी नाम की महिला ने सुसाइड करने से पहले एक वीडियो बनाया है, जिसमें उसने अपनी मौत का जिम्मेदार पति और ससुराल वालों को बताया है.
चांदनी ने वीडियो में बताया कि उसे ससुराल वाले काफी परेशान करते थे. इसके साथ ही उसके साथ मारपीट भी की जाती थी और घर में बंधक बनाकर रखा जाता था. वीडियो में पीड़िता कहती दिख रही है कि वह मरना नहीं चाहती, लेकिन उसे सुसाइड पर मजबूर किया गया है. अंत में वो कहती हैं कि मैं अपने दोनों बच्चों से बहुत प्यार करती हूं, लेकिन मुझे जीने नहीं दिया जा रहा और मजबूरन मैं सुसाइड करने जा रही हूं. वीडियो में महिला गुहार लगाती दिख रही है कि मौत के बाद उसे इंसाफ दिलाया जाए.