गाजियाबाद:जिले केमसूरी इलाके की गंग नहर के पास उस समय अचानक से अफरा-तफरी मच गई, जब एक महिला संदिग्ध हालत में नहर में छलांग लगा ली. मौके पर लोगों की मदद से महिला को बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. महिला की मौत हो चुकी थी. माना जा रहा है कि महिला ने किसी घरेलू क्लेश के चलते नहर में कूदकर आत्महत्या की होगी. पुलिस महिला की पहचान करने में जुटी हुई है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
गाजियाबाद: गंग नहर में महिला ने लगाई छलांग, मौत - गाजियाबाद पुलिस
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में मसूरी इलाके की गंग नहर में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक महिला ने नहर में छलांग लगा ली. जब तक महिला को बाहर निकाला जाता, तब तक काफी देर हो चुकी थी. पुलिस महिला की पहचान करने में जुटी हुई है.
पहले भी हुए हैं हादसे
मसूरी के गंग नहर पर पहले भी हादसे होते रहे हैं. अक्सर लोग यहां पर आकर छलांग भी लगाते रहे हैं. इस जगह को पहले सुसाइड प्वाइंट भी कहा जाने लगा था. गर्मी के मौसम में नहर में डूबने वालों की संख्या में इजाफा हो जाता है. हालांकि यहां पर पुलिस की नजर भी रहती है. लेकिन उसके बावजूद नजर बचाकर लोग नहर की तरफ चले जाते हैं.
पहचान से साफ होगा कारण
पुलिस हर कोशिश कर रही है कि महिला की पहचान हो पाए. हालांकि महिला के पास से इस तरह का कोई दस्तावेज नहीं मिला है, जिससे उसकी पहचान हो पाए. इसलिए महिला की फोटो आसपास के थानों में भेजी गई है. जिससे यह पता चल पाए कि आसपास के इलाकों में कोई महिला गुमशुदा तो नहीं है. जैसे ही महिला की पहचान हो पाएगी, उसके बाद ही कारण साफ हो पाएगा कि महिला यहां किन हालातों में पहुंची थी.