उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पंखे से लटकती मिली युवती की लाश, 2 साल पहले हुई थी लव मैरिज - ghaziabad latest news

गाजियाबाद में 2 साल पहले जिस युवती ने लव मैरिज की थी, उसी युवती का शव ससुराल में पंखे से लटका हुआ मिला. मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके का है. आरोप है कि शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले उसे लगातार परेशान करते थे.

गाजियाबाद में आत्महत्या का मामला.
गाजियाबाद में आत्महत्या का मामला.

By

Published : Dec 16, 2020, 8:48 PM IST

गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद में 2 साल पहले जिस युवती ने लव मैरिज की थी, उसी युवती का शव ससुराल में पंखे से लटका हुआ मिला. मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके का है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि लोनी की रहने वाली आरती ने 2 साल पहले प्रेम विवाह किया था. आरोप है कि शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले उसे लगातार परेशान करते थे. आरती के मायके वाले इसे आत्महत्या का मामला नहीं मान रहे हैं. उनका कहना है कि ये हत्या का मामला है और आरोपी ससुराल वालों को इसकी सजा मिलनी चाहिए.

युवती ने की आत्महत्या.

ये भी पढ़ें:-निर्भया केस में फैसले से संतुष्टि तो मिली लेकिन दर्द अभी भी है - सीमा कुशवाहा


पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. एसडीएम खालिद अंजुम का कहना है कि मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. आरती की मौत के बाद उसके मासूम बच्चे के सिर से मां का साया हमेशा के लिए छिन गया है. आरती की मां की आंखों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं.


कहीं और करना चाहते थे शादी

थाने में दी गई शिकायत में यह भी बताया जा रहा है कि लड़के का परिवार कहीं और उसकी शादी करना चाहता था, लेकिन आरती के साथ लव मैरिज होने के बाद परिवार की नाराजगी बढ़ रही थी. सबको लगा था कि शादी के बाद तो सब कुछ ठीक हो जाएगा. मगर ऐसा नहीं हो पाया. विवाद बढ़ता चला गया, जिसके चलते आरती की संदिग्ध हालत में मौत हुई. जांच के बाद ही बाकी का मामला साफ हो पाएगा.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details