गाजियाबाद:बारिश का मौसम शुरू भी नहीं हुआ कि सड़कें तालाब बनने लगी हैं. गाजियाबाद के मुरादनगर में तालाब में तब्दील हो चुकी एक सड़क स्थानीय लोगों के लिए इतनी मुसीबत बन गई है कि मंगलवार को एक महिला नाले में जा गिरी.
असालतनगर गांव से मुरादनगर कस्बे में अपने बेटे के साथ जा रही महिला सड़क पर पानी होने के कारण सड़क के किनारे चल रही थी, लेकिन उसी दौरान पैर फिसलने की वजह से वो नाले में गिरकर चोटिल हो गई. महिला वीरो कश्यप ने बताया कि सड़क की हालत बहुत खराब है. उनका कहना है कि प्रधान और चेयरमैन सिर्फ वोट मांगते हैं. उन्होंने बताया कि इस रास्ते की हालत हमेशा से ऐसी ही रहती है.
वहीं पीड़ित महिला के बेटे प्रवेश वर्मा ने बताया कि वह अपनी मां को बाइक से लेकर कस्बे में जा रहे थे, लेकिन सड़क पर पानी भरे होने की वजह से उन्होंने अपनी मां को पैदल जाने को कहा. तभी पैर फिसलने की वजह से वो नाले में गिर गईं. उन्होंने कहा कि वहां मौजूद लोगों ने उनकी मां को निकाल लिया, लेकिन अगर कोई बच्चा होता तो बड़ा हादसा हो सकता था. ऐसे में ग्राम प्रधान और विधायक को इस पर ध्यान देना चाहिए.
बता दें कि मुरादनगर का जलालपुर रोड असालतनगर, शोभापुर, जलालपुर गांव को मुरादनगर से जोड़ता है. यहां ग्रामीण क्षेत्रों से आने और जाने वाले लोगों का आना-जाना लगा रहता है, लेकिन पिछले काफी लंबे समय से मुरादनगर नगरपालिका परिषद की ओर से नाला निर्माण का काम कराने के कारण इस रास्ते पर पानी भर गया है.