गाजियाबाद:एक बार फिरमानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला गाजियाबाद के खोड़ा इलाके से सामने आया है. दरअसल, ममता नाम की एक महिला को दिल्ली-एनसीआर के किसी अस्पताल ने भर्ती नहीं किया गया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई.
कोरोना के डर से बीमार महिला को किसी अस्पताल ने नहीं किया भर्ती. लगाए कई अस्पतालों के चक्कर
मृतक महिला के परिजनों ने आरोप लगाया कि महिला को बीमार होने के बाद दिल्ली के तमाम अस्पतालों में ले जाया गया, जहां उसे भर्ती करने से मना कर दिया गया. इसके बाद महिला को नोएडा के अस्पताल ले जाया गया. वहां भी भर्ती करने से मना कर दिया गया. इतना ही नहीं, महिला को बाद में गाजियाबाद के सरकारी अस्पताल ले जाया गया. जहां से महिला को मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया, जिसके बाद रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया.
पहले भी हुई गर्भवती महिला की मौत
इससे पहले भी खोड़ा इलाके की एक गर्भवती महिला को इलाज नहीं मिल पाने के चलते मौत हो गई थी. जिसके बाद नोएडा में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर सवाल उठा था. क्योंकि महिला का परिवार नोएडा के अस्पतालों में चक्कर काटता रहा और कोरोना के डर से महिला को भर्ती नहीं किया गया था. परिजनों का आरोप है कि ममता को भी कोरोना के डर से ही किसी भी अस्पताल ने भर्ती नहीं किया.
कोरोना के डर से नहीं किया भर्ती
खोड़ा की चेयरपर्सन रीना भाटी ने कहा है कि महिला को अस्पताल में भर्ती कराने के लिए एंबुलेंस की व्यवस्था करवाई थी लेकिन किसी अस्पताल ने भर्ती नहीं किया और उसकी मौत हो गई. उन्होंने कहा कि कोरोना के डर से महिला को अस्पताल ने इलाज देने से मना कर दिया, जो शर्मसार कर देने वाला है. हालांकि मामले में गाजियाबाद, दिल्ली और नोएडा स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अभी कोई बयान नहीं आया है.