गाजियाबाद.जनपद लोनी में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक मां ने अपने ही तीन बच्चों को जहर देकर मार दिया. उसके बाद महिला ने खुद भी जहर खा कर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि बीमार पति के इलाज और घर का गुजारा न हो पाने से परेशान होने के चलते महिला ने यह कदम उठाया.
दरअसल, मामला गाजियाबाद के लोनी के पास ट्रोनिका सिटी इलाके का है जहां बीती रात एक 30 वर्षीय महिला ने अपने तीन बच्चों को जहर देकर खुद आत्महत्या कर ली. बच्चों की उम्र तीन से 11 साल के बीच थी. मृत बच्चों में एक बेटा और दो बेटियां थी. घटना की सूचना मिलने पर सभी को इलाज के लिए जीटीबी अस्पताल पहुंचाया गया. यहां महिला ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. वहीं, बच्चों की सुबह होते-होते एक के बाद एक मौत हो गई.