गाजियाबाद: भोजपुर थानाक्षेत्र के गांव कलछीना निवासी युवती की शादी हापुड़ के माजिदपुर कॉलोनी निवासी एक युवक के साथ हुई थी. आरोप है कि महिला का पति के पिछले काफी समय से किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध हैं.
वहीं विरोध करने पर आए दिन महिला के साथ मारपीट की बात भी सामने आई है. महिला व उसके परिजनों ने आरोपी युवक को काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया.
सीओ के टी मिश्रा ने दी मामले की जानकारी. ये है पूरा मामला
महिला ने बताया कि 27 सितंबर को उसका पति अपनी प्रेमिका से फोन पर बात कर रहा था. जब महिला ने इस बात का विरोध किया तो पति ने परिजनों के साथ मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गई. इसके साथ ही आरोपी पति ने पत्नी को तीन तलाक देकर उसे घर से भी निकाल दिया.
अवैध संबंध का विरोध करने पर पत्नी को दिया तीन तलाक
इस घटना के बाद पीड़ित महिला ने फोन कर इसकी सूचना परिजनों को दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजन पीड़ित महिला को अपने साथ घर वापस ले आए.
पीड़ित महिला ने इस संबंध में भोजपुर थाने में तहरीर दी है. इस बारे में थाना प्रभारी भोजपुर राजीव कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति रिहान निवासी माजिदपुर कॉलोनी जिला हापुड़ के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है.