गाजियाबाद:गाजियाबाद पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो मैट्रिमोनियल साइट्स के जरिए शादी का झांसा देते थे और विदेश में रहने की बात कह कर शादी के नाम पर इंडिया आने की बात करते थे. इस दौरान वह लोग एयरपोर्ट पर कस्टम द्वारा पकड़े जाने की बात कहकर, जान-पहचान बढ़ाने वाले लोगों से लाखों रुपए भारतीय करेंसी में मांग कर ठगी करते थे.
महिला की शिकायत पर गिरोह का भंडाफोड़
गाजियाबाद पुलिस ने असम की एक महिला की शिकायत पर साइबर सेल की टीम द्वारा इस गिरोह का भंडाफोड़ किया. इस गिरोह में एक नाइजीरियन सदस्य को भी पकड़ा है. जिनके साथ साथ चार अन्य अभियुक्त भी गिरफ्तार किए गए .