नोएडा: गौतमबुद्ध नगर कलेक्ट्रेट ऑफिस में एक करोड़ 70 लाख की लागत से वीवीपैट मशीन रखने के लिए वेयर हाउस बनाया जाएगा. जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह ने कलेक्ट्रेट में इस भवन का विधिवत रूप से शिलान्यास किया. इस वेयरहाउस में 4 हजार वीवीपैट मशीन रखने की व्यवस्था होगी. वेयरहाउस में एक कार्यालय भवन का भी निर्माण किया जाएगा.
4 हजार VVPAT मशीन के लिए कलेक्ट्रेट ऑफिस में बनेगा वेयर हाउस - noida news
1 करोड़ 70 लाख की लागत से गौतमबुद्ध नगर कलेक्ट्रेट ऑफिस में वीवीपैट मशीन रखने के लिए वेयर हाउस बनाया जा रहा है. इस वेयरहाउस में 4 हजार वीवीपैट मशीन रखने की व्यवस्था होगी.
PWD कर रही है वेयरहाउस का निर्माण कार्य
कलेक्ट्रेट परिसर में एक करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से 4 हजार वीवीपैट मशीन रखने के उद्देश्य से वेयर हाउस की स्थापना होने जा रही है. वेयरहाउस में 4 हॉल तथा एक कार्यालय कक्ष भी बनाया जाएगा. वीवीपैट मशीन वेयरहाउस का निर्माण लोक निर्माण विभाग कर रही है.
जिला मजिस्ट्रेट बीएन सिंह ने शिलान्यास करने के उपरांत निर्माण एजेंसी के अधिकारियों को आह्वान करते हुए कहा कि वीवीपैट मशीन वेयर हाउस की स्थापना के लिए संपूर्ण धनराशि उपलब्ध हो गई है.