गाजियाबाद: गाजियाबाद में पुलिस की लिंक रोड थाना क्षेत्र में बाइक सवार 2 बदमाशों से मुठभेड़ हो गई. जिसमें पुलिस की गोली लगने से 25 हजार का इनामी बदमाश घायल हो गया. वहीं उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया.
पुलिस के रोकने पर चलाई गोली
गुरुवार को लिंक रोड थाना पुलिस होटल सनशाइन के पास चेकिंग कर रही थी. तभी लाल रंग की बाईक पर सवार 2 संदिग्ध युवकों को रुकने का इशारा किया गया. दोनों रुकने के बजाय पुलिस की ओर फायरिंग करते हुए भागने लगे. पुलिस ने पीछा कर कड़कड़ मॉडल रेलवे फाटक के पास जंगल में बदमाशों को घेर लिया. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. हालांकि उसका साथी मौके से भागने में सफल रहा.