उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबादः त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए शुरू हुई वोटिंग

जनपद गाजियाबाद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. जिसके लिए ग्रामीण सुबह से ही लाइन में लग गए हैं. वोटिंग का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए गाजियाबाद में वोटिंग
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए गाजियाबाद में वोटिंग

By

Published : Apr 15, 2021, 12:03 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबादः आज जनपद गाजियाबाद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के पहले चरण के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में मौजूद मतदाता वोट करने के लिए काफी उत्सुक दिखाई दे रहे हैं. जोकि सुबह 7 बजे से ही लाइनों में लग गए हैं. वोटिंग का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक रहेगा.

ईटीवी भारत की टीम त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए की जा रही वोटिंग का जायजा लेने के लिए मुरादनगर ब्लॉक के सरना गांव पहुंची. जहां पर मतदाता सुबह से ही लाइनों में लगे हुए हैं. इस दौरान व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिसकर्मी मौजूद हैं.

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए गाजियाबाद में वोटिंग

यह भी पढ़ेंः-यूपी पंचायत चुनाव : 18 जिलों में वोटिंग शुरू, प्रधान पद के लिए मैदान में 14,789 उम्मीदवार

कोरोना के नियमों का पालन कराने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क लगाकर ही मतदान स्थल के अंदर प्रवेश करने दिया जा रहा है. ईटीवी भारत ने ग्राम पंचायत चुनाव में वोट डालने आ रहे ग्रामीणों से जब उनकी राय जानी, तो उनका कहना है कि वह अपने गांव के बिजली, पानी, सड़क सहित तमाम मुद्दे को लेकर वोट डालने आए हैं.

यह भी पढ़ेंः-UP पंचायत चुनाव में भाजपा के खिलाफ है भारतीय किसान यूनियन: युद्धवीर सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details