देश के 90 प्रतिशत हिस्से में बेअसर रहा भारत बंद- मंत्री वीके सिंह - गाजियाबाद समाचार
केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने कहा कि भारत बंद का असर 90 प्रतिशत देश में नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुआ भारत बंद फेल हो गया है.
वीके सिंह ने कहा भारत बंद बेअसर है
गाजियाबाद: केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्यमंत्री वीके सिंह बुधवार को गाजियाबाद में अलग-अलग इलाकों में मौजूद रहें. उन्होंने अलग-अलग जगह जाकर जनता के बीच उनकी समस्याएं सुनी और जनसंपर्क किया. वीके सिंह ने कहा कि भारत बंद का असर देश के 90 प्रतिशत हिस्से में नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हुआ भारत बंद फेल हो गया है.
'लोग हो रहे हैं जागरूक'
वीके सिंह ने कहा कि लोग अब जागरूक हो रहे हैं और वह किसी भी तरह के बहकावे में नहीं आ रहे हैं. इसलिए भारत बंद का हिस्सा अधिकतर लोग नहीं बने है. देश के 90 प्रतिशत हिस्से में भारत बंद का कोई असर नहीं दिख रहा है.