उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

'मेरे पति का पड़ोसन से अफेयर है, रचा ली दूसरी शादी' - महिला वायरल वीडियो

गाजियाबाद में एक महिला ने पति का अफेयर होने की बात पता चलते ही रेस्टोरेंट में पहुंचकर हंगामा खड़ा कर दिया. बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो में दिख रहा रेस्टोरेंट महिला के पति और ससुर का है.

'मेरे पति का पड़ोसन से अफेयर है, रचा ली दूसरी शादी'
'मेरे पति का पड़ोसन से अफेयर है, रचा ली दूसरी शादी'

By

Published : Jul 15, 2021, 11:00 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: मायके में बैठी पत्नी को जब यह पता चला कि उसके पति का किसी दूसरी महिला के साथ अफेयर है, तो महिला ने ससुराल में पहुंचकर जमकर हंगामा किया, लेकिन जब ससुराल का दरवाजा नहीं खुला तो महिला एक रेस्टोरेंट पर पहुंच गई और अपने पति की किसी और महिला के साथ आपत्तिजनक तस्वीरें दिखाने लगी. इस हंगामे का वीडियो भी वायरल हुआ है. आखिर किसका है यह रेस्टोरेंट, जहां पर महिला ने हंगामा किया, पूरा मामला आपको बताते हैं.

'मेरे पति का पड़ोसन से अफेयर है,
दरअसल, मामला गाजियाबाद के शहर कोतवाली इलाके का है, जहां के एक रेस्टोरेंट से एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें एक महिला और उसके कुछ परिजन जमकर हंगामा कर रहे हैं. मौके पर पुलिस भी मौजूद है. महिला अपने मोबाइल में कुछ तस्वीरें दिखा रही है. कथित रूप से यह तस्वीर इस महिला के पति की है, जिसमें महिला का पति किसी अन्य युवती के साथ नजर आ रहा है.

बताया जा रहा है कि रेस्टोरेंट महिला के पति और ससुर चलाते हैं. महिला का आरोप है कि वह पिछले कुछ दिनों से अपने मायके में रह रही थी. महिला ने आरोप लगाया कि उसे मायके में खबर मिली कि उसके पति का घर के पास रहने वाली युवती से अफेयर चल रहा है, जिसके बाद वह ससुराल लौटी, लेकिन आरोप है कि ससुराल में दरवाजा नहीं खुला, तो वह पति और ससुर के रेस्टोरेंट पर आ पहुंची.

ये भी पढ़ें: वायरल वीडियो में देखें, कैसे हाथ छूटते ही 9वें फ्लोर से नीचे गिरी महिला, हालत गंभीर


रेस्टोरेंट में महिला ने जमकर हंगामा किया और मोबाइल में अपने पति और एक युवती की तस्वीर सबको दिखाई, वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. मौके पर पुलिस भी दिखाई दे रही है, जिसने महिला को काफी समझाया है. जैसे-तैसे हंगामा शांत हुआ. इसके बाद दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया, जहां पर सभी को समझाने की कोशिश की गई है. महिला कई तरह के गंभीर आरोप अपने पति पर लगा रही है. हालांकि अभी तक मामले में पुलिस ने कोई FIR दर्ज नहीं की है. पुलिस किसी तरह से इस घरेलू मामले का हल निकालने की कोशिश में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details