उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाड़ी पार्क नहीं करने दिया तो गार्ड को जमकर पीटा, देखें वायरल वीडियो - गाजियाबाद गार्ड

गाजियाबाद के पॉश सोसाइटी में गार्ड की 7-8 लोगों ने मिलकर पिटाई कर दी. बदमाशों ने गार्ड पर लाठी, डंडों और तलवार से हमला किया. सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.

बदमाशों ने गार्ड को पीटा.

By

Published : Jun 25, 2019, 6:01 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद:दिल्ली से सटे गाजियाबाद के पॉश सोसाइटी में गार्ड के साथ 7-8 लोगों ने मारपीट दी. बदमाशों ने गार्ड पर तलवार से हमला किया और भाग गए. वहीं सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. जानकारी के अनुसार गार्ड ने एक अज्ञात युवक को सोसाइटी में गाड़ी ले जाने से मना किया था. इसके बाद वह कई अन्य लड़कों को लेकर आया और गार्ड के साथ मारपीट की.

बदमाशों ने गार्ड को पीटा.

जानें क्या है पूरा मामला-

  • मामला गाजियाबाद के विजयनगर थाना क्षेत्र का है.
  • यहां प्रूव्यू लेबोनि सोसाइटी में अज्ञात लड़कों ने गार्ड के साथ मारपीट की.
  • पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.
  • सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि 7- 8 लड़के आते हैं और गार्ड पर हमला करने लगते हैं.
  • गार्ड पीछे हटकर अपनी जान बचाने की कोशिश करता है.
  • इस बीच कई लड़के गेट पर तोड़फोड़ करने लगते हैं.
  • वहीं एक लड़का लाठी से तो दूसरा तलवार से हमला करता है.

जांच में जुटी पुलिस
इसके बाद भी बदमाश नहीं रुके. उन्होंने गार्ड रूम में रखे कंप्यूटर को भी तोड़ दिया और गार्ड को बुरी तरह से पीटा, जिसके बाद गार्ड को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details