गाजियाबाद: बुजुर्ग की पुण्यतिथि कार्यक्रम में बार बालाओं का डांस हुआ. ये सुनकर शायद आपको यकीन न हो लेकर जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें सब कुछ साफ दिखाई दे रहा है. वीडियो में महिला को मंच पर डांस करते हुए देखा जा सकता है. वहां मौजूद लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की भी जमकर धज्जियां उड़ाई.
बता दें कि ये मामला इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के कनावनी इलाके के अंबेडकर पार्क का है. जहां पर एक बुजुर्ग की 8वीं पुण्यतिथि मनाई जा रही थी. बुजुर्ग के पुण्यतिथि के मौके पर बकायदा मंच बनाकर बारा बाला का डांस करवाया गया. महिलाओं के साथ मंच पर पुरुषों को नाचते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.