नई दिल्ली/गाज़ियाबाद: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सोमवार को गाज़ियाबाद में रोड शो कर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी जनरल वीके सिंह के लिए वोट मांगा. उन्होंने बजरिया गुरुद्वारे से लेकर नवयुग मार्केट स्थित शहीद स्थल तक रोड शो किया और आम लोगों से बीजेपी को वोट देने की अपील की.
विकास का चक्र न टूटे इसलिए जनरल वीके सिंह को दोबारा चुनें : त्रिवेंद्र सिंह - election news 2019
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जनरल वीके सिंह ने गाजियाबाद के विकास के लिए बहुत काम किया है. विकास का चक्र टूटे न इसके लिए जनरल वीके सिंह को दोबारा से चुनकर संसद में भेजने की जिम्मेदारी आपकी है.
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि जनरल वीके सिंह ने गाज़ियाबाद के विकास के लिए बहुत काम किया है. विकास का चक्र टूटे न इसके लिए जनरल वीके सिंह को दोबारा से चुनकर संसद में भेजने की जिम्मेदारी आपकी है.
चुनाव प्रचार का आखिरी दिन
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने रोड शो की शुरुआत बजरिया स्थित गुरुद्वारे से हुई जो चौपला मंदिर, शहीद भगत सिंह स्थल, जवाहर गेट, नवयुग मार्केट होते हुए शहीद स्थल पर आकर समाप्त हुई. आपको बता दें कि मंगलवार को गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र के लिए चुनाव प्रचार शाम 5:00 बजे थम जाएगा.