गाजियाबाद:साहिबाबाद थाना क्षेत्र के पाइप मार्केट (Ghaziabad Pipe Market) में एक दुकान में युवक को रस्सी से बांधकर जमकर पिटाई की गई. मामले से जुड़ा वीडियो वायरल हो रहा है. आरोप है कि युवक चोरी करने के इरादे से पाइप मार्केट में आया था. दुकानदार ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस ने युवक से एक तमंचा बरामद किया है. लूट की बड़ी वारदात को व्यापारियों की सूझबूझ से नाकाम कर दी गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे युवक को रस्सी से बांधा गया है. एक तमंचा भी पास में पड़ा हुआ है. वीडियो में युवक रोता दिखाई दे रहा है.