उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: दिल्ली-यूपी की सीमा पर लगी वाहनों की कतार, जरूरी सेवा वाहनों को छूट - जरूरी सेवाओं को परमिशन

गाजियाबाद से दिल्ली आने वाली सीमा यूपी गेट पर वाहनों की लंबी लाइन लगी है. बॉर्डर को पूरी तरह सील किया गया है. सिर्फ जरूरी सेवाओं और सप्लाई से जुड़े हुए वाहन चालकों से जरूरी दस्तावेज देखकर ही उन्हें जाने दिया जा रहा है. इतनी भारी संख्या में चेकिंग होने से वाहनों का जमावड़ा लग गया है.

vehicles lines up on Ghaziabad Delhi border
डीएम का आदेश पर दिल्ली जाने वाले सभी बॉर्डर सील किए गए हैं

By

Published : Apr 23, 2020, 7:52 AM IST

गाजियाबाद: दिल्ली और यूपी की सीमा यूपी गेट पर आज भी वाहनों की कतारें लगी हैं. क्योंकि बॉर्डर आज भी पूरी तरह से सील हैं. सिर्फ जरूरी सेवाओं और सप्लाई से जुड़े हुए लोगों को ही जाने दिया जा रहा है. सभी वाहन चालकों से जरूरी दस्तावेज देखकर ही उन्हें जाने दिया जा रहा है. इतनी भारी संख्या में चेकिंग होने से वाहनों का जमावड़ा लग गया है.

गौतमबुद्ध नगर बॉर्डर भी सील

गौतमबुद्ध नगर के डीएम का आदेश आया था कि दिल्ली जाने वाले सभी बॉर्डर सील किए जाएं. सिर्फ जरूरी सेवाओं और सप्लाई से जुड़े हुए लोगों की ही आवाजाही हो. इसलिए आज गौतमबुद्ध नगर और दिल्ली के बॉर्डर पर भी काफी भीड़ देखने को मिल रही है. स्थानीय पुलिस सख्ती से सभी जगह आदेशों का पालन करवा रही है.

बिना वजह जाने वाले लोग बने मुसीबत

दिल्ली यूपी बॉर्डर पर ज्यादातर देखने को मिल रहा है कि बिना वजह दिल्ली जाने वाले लोगों की संख्या में भी कमी नहीं है. ऐसे लोग पुलिस और लोगों के लिए मुसीबत बन रहे हैं. गाड़ियों की संख्या बढ़ने से जाम लग रहा है. जरूरी सेवाओं और सुविधाओं से जुड़े हुए लोगों को जाने में दोगुनी मशक्कत करनी पड़ रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details