उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में महिलाओं के कल्याण के बुलाई गई बैठक, शिकायतों के निस्तारण के आदेश - समाज कल्याण विभाग

उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम द्वारा जनपद गाजियाबाद में विकास भवन में महिलाओं के कल्याण के लिए बैठक एवं महिला जनसुनवाई की गई, जिसमें शिकायतों का निस्तारण करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए.

etv bharat
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम

By

Published : Feb 20, 2020, 4:40 PM IST

गाजियाबाद: बुधवार को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम द्वारा जनपद गाजियाबाद में विकास भवन में महिलाओं के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं व महिला उत्पीड़न एवं सुरक्षा सम्बन्धी प्रकरणों पर समीक्षा बैठक एवं महिला जनसुनवाई की गई. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याणार्थ संचालित योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने की कार्रवाई संबंधित अधिकारीगण करें.

गाजियाबाद में महिलाओं के कल्याण के बुलाई गई बैठक.

महिला परक योजनाओं की समीक्षा

महिला कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक विभाग, समाज कल्याण विभाग, चिकित्सा विभाग से सम्बन्धित, महिला सम्बन्धी योजनाओं की समीक्षा करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाएं कागजों में ही सिमटकर न रहें, इनका लाभ पात्र महिलाओं को वास्तविक रूप से बिना किसी परेशानी के मिलना चाहिए.

जल्द से जल्द कार्रवाई करने के निर्देश

जनसुनवाई में 16 पीड़िताओं द्वारा अपनी समस्याओं से अध्यक्ष को अवगत कराया गया है. सभी की शिकायतों का निस्तारण करने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिये गए हैं.

समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय , मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल, उप निदेशक अल्पसंख्यक विभाग अमृता सिंह, जिला विकास अधिकारी भालचंद्र त्रिपाठी , जिला प्रोबेशन अधिकारी विकास चंद्र, एसपी देहात नीरज कुमार जादौन, महिला थानाध्यक्ष एवं कल्याण सेक्टर के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें:-गाजियाबाद पुलिस के हत्थे चढ़ा 'मोहित बाबू गैंग', साउथ के सुपरस्टार का है फैन

ABOUT THE AUTHOR

...view details