गाजियाबाद: बुधवार को उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम द्वारा जनपद गाजियाबाद में विकास भवन में महिलाओं के कल्याण के लिए संचालित योजनाओं व महिला उत्पीड़न एवं सुरक्षा सम्बन्धी प्रकरणों पर समीक्षा बैठक एवं महिला जनसुनवाई की गई. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ने कहा है कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याणार्थ संचालित योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक पहुंचाने की कार्रवाई संबंधित अधिकारीगण करें.
महिला परक योजनाओं की समीक्षा
महिला कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक विभाग, समाज कल्याण विभाग, चिकित्सा विभाग से सम्बन्धित, महिला सम्बन्धी योजनाओं की समीक्षा करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं के कल्याण के लिए चलाई जा रही योजनाएं कागजों में ही सिमटकर न रहें, इनका लाभ पात्र महिलाओं को वास्तविक रूप से बिना किसी परेशानी के मिलना चाहिए.