गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह शुक्रवार को गाजियाबाद पहुंचे और राजनगर स्थित एक निजी होटल में प्रेसवार्ता की. कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बजट 2021-22 की तारीफ की. उन्होंने बजट की सभी मुख्य बातों का जिक्र करते हुए इसके फायदों और मिलने वाले अवसरों को समझाने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में इस साल का बजट बनाना एक कठिन काम था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एक ऐसा बजट बजट पेश किया है, जिसमें हर वर्ग के लिए कुछ न कुछ है.
बजट के गिनाए लाभ
कैबिनेट मंत्री ने कहा यह बजट आत्मनिर्भर भारत, 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था, किसानों की आय दोगुना करने के संकल्प को सफल बनाएगा. कोरोना महामारी के बाद वैश्विक अर्थव्यवस्था रिसेटिंग मोड में है. मुझे विश्वास है कि यह बजट भारत को इस अवसर का इस्तेमाल करके वैश्विक स्तर पर मजबूती से उभरने में सहायक होगा और भारत दुनिया की सबसे तेजी से आगे बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बनेगा.