नई दिल्ली/नोएडा :उत्तर प्रदेश श्रम कल्याण परिषद के अध्यक्ष एवं राज्यमंत्री पंडित सुनील भारद्वाज भराला ने मंगलवार को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर हमला करने वालों के परिवार वालों से मुलाकात की. सुनील भारद्वाज भराला आरोपी परिवार वालों से मिलने गौतमबुद्ध नगर के बादलपुर थाने के दुरई गांव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दोनों हमलावरों को निर्दोष बताते हुए उनकी कानूनी पैरवी करने की बात कही.
सुनील भारद्वाज भराला ने कहा कि ओवैसी हमले में दोनों ब्राह्मण बच्चों को निर्दोष फंसाया गया है. उन्होंने कहा कि हम सचिन के साथ खड़े हैं और यह हमारा परिवार है. सचिन पर झूठा मुकदमा कर, उसे फंसाकर जेल भिजवा कर राजनीति कर रहे हैं. हमारे गृह मंत्री ने उन्हें सुरक्षा भी दी और वह भी जेड प्लस सिक्योरिटी. उसके बाद भी वह बोल रहे हैं कि हमें बुलेटप्रूफ गाड़ी दो और हथियार रखने की अनुमति दो. हम अन्याय नहीं होने देंगे और निष्पक्ष जांच कराएंगे कि सचिन को जेल क्यों भेजा गया.