गाजियाबाद: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हिंसा कराने और दंगे भड़काने के लिए पूरे उत्तर प्रदेश से 109 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एसआईटी ने इनकी गिरफ्तारी की है. पुलिस ने इनके सोशल मीडिया अकाउंट खंगाले हैं. जिन पर गलत पोस्ट पाए गए हैं. जांच में पीएफआई का नाम सामने आया था.
आरोपियों के खंगाले जा रहे अकाउंट
पुलिस इनके खातों की भी जांच में जुटी है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि कहीं एनसीआर में दंगे भड़काने के लिए इनको अंतरराष्ट्रीय फंडिंग तो नहीं हुई थी.