उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: दंगा भड़काने की साजिश, SIT ने पीएफआई के 9 सदस्यों को किया अरेस्ट - नागरिकता संशोधन कानून

गाजियाबाद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से पीएफआई के कुल 9 सदस्यों की गिरफ्तारी की गई है. एसपी देहात नीरज कुमार ने इस बात की जानकारी दी. इन आरोपियों ने अफवाहें फैलाकर दंगे भड़काने की कोशिश की थी.

etv bharat
एसआईटी ने पीएफआई के 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार

By

Published : Feb 3, 2020, 5:54 PM IST

गाजियाबाद: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में हिंसा कराने और दंगे भड़काने के लिए पूरे उत्तर प्रदेश से 109 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एसआईटी ने इनकी गिरफ्तारी की है. पुलिस ने इनके सोशल मीडिया अकाउंट खंगाले हैं. जिन पर गलत पोस्ट पाए गए हैं. जांच में पीएफआई का नाम सामने आया था.

एसआईटी ने पीएफआई के 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार.

आरोपियों के खंगाले जा रहे अकाउंट
पुलिस इनके खातों की भी जांच में जुटी है, जिससे यह पता लगाया जा सके कि कहीं एनसीआर में दंगे भड़काने के लिए इनको अंतरराष्ट्रीय फंडिंग तो नहीं हुई थी.


इसे भी पढ़ें-स्वामी चिन्मयानंद को इलाहाबाद हाईकोर्ट से मिली जमानत

पूरे उत्तर प्रदेश से 109 गिरफ्तार
एसआईटी ने अलग-अलग जांच के बाद पूरे उत्तर प्रदेश से 109 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इससे साफ हो रहा है कि दंगे भड़काने के लिए पूरे उत्तर प्रदेश को चिन्हित किया गया था. अब इस बात की जानकारी जुटाई जा रही है कि इन आरोपियों का आका कहां बैठा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details