उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद से विभिन्न जिलों के लिए रोडवेज बसों का संचालन शुरू - गाजियाबाद की ताजा खबर

गाजियाबाद से अन्य जिलों के लिए आज से बस सेवा शुरू कर दी गई है. इस दौरान टोकन के द्वारा यात्रियों की बस में एंट्री हो रही है और सैनिटाइजिंग के बाद यात्रियों को बसों में बैठाया जा रहा है.

गाजियाबाद रोडवेज
गाजियाबाद रोडवेज

By

Published : Jun 1, 2020, 1:07 PM IST

गाजियाबादःजनपद गाजियाबाद में यूपी रोडवेज ने आज से दूसरे जिलों के लिए बस सेवा शुरू कर दी है. सोमवार सुबह गाजियाबाद के पुराने बस अड्डे से मेरठ और बुलंदशहर के लिए बसें रवाना हुईं. बसों में सोशल डिस्टेंसिंग से लोगों को बैठाया गया. इस दौरान यात्रियों की स्वास्थ्य संबंधी जांच के बाद उनका मोबाइल नंबर भी लिया जा रहा है, इसके बाद उन्हें टोकन दिया जा रहा है.

इस दौरान जो लोग लंबे समय से एक जिले से दूसरे जिले में जाने का इंतजार कर रहे थे, वे काफी खुश नजर आए. लोगों का कहना है कि हमें खुद भी जागरूक होना है और हमेशा सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का ख्याल रखना है. लोगों ने कहा कि जरूरी काम के लिए ही बुलंदशहर और मेरठ के लिए बस में बैठे हैं और जा रहे हैं.

सख्ती से नियमों का पालन
रोडवेज एआरएम नरेंद्र कुमार का कहना है कि सख्ती से नियमों का पालन करवाया जा रहा है. जो भी लोग बस अड्डे पर आ रहे हैं, उन्हें बस अड्डे में एंट्री से पहले थर्मल स्क्रीनिंग से गुजरना पड़ रहा है. इसके बाद सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया हो रही है. जिन लोगों के पास मास्क नहीं है, उन्हें वापस भेजा जा रहा है. वहीं मजबूर लोगों को मास्क उपलब्ध कराया जा रहा है. एआरएम ने कहा है कि एक सीट पर सिर्फ एक ही व्यक्ति को बैठने की इजाजत है. टोकन के बगैर कोई भी बस में एंट्री नहीं करेगा. हर बस के लिए टोकन सुनिश्चित किए गए हैं. टोकन खत्म होने के बाद बस का गेट बंद कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details