उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP Election Live Updates : पुलिस ने खोड़ा में पोलिंग स्टेशन के पास से 12 संदिग्ध लोगों को पकड़ा - khoda polling booth

गाजियाबाद पुलिस ने खोड़ा में पोलिंग बूथ के पास से 12 संदिग्धों को हिरासत में लिया है. ये लोग इकट्ठा होकर पोलिंग बूथ के पास मौजूद थे. पुलिस के पूछने पर ये वहां इकट्ठे होने की कोई वाजिब वजह नहीं बता पाए.

पुलिस ने खोड़ा में पोलिंग स्टेशन के पास से 12 संदिग्ध लोगों को पकड़ा
पुलिस ने खोड़ा में पोलिंग स्टेशन के पास से 12 संदिग्ध लोगों को पकड़ा

By

Published : Feb 10, 2022, 5:21 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के खोड़ा में 12 संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. ये पोलिंग सेंटर के बाहर खड़े हुए थे, जब पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो ये वहां होने की वजह नहीं बता पाए. मौके पर खोड़ा की चेयर पर्सन रीना भाटी भी पहुंच गईं.

इससे पहले यहां पर सपा प्रत्याशी अमरपाल शर्मा भी पहुंचे थे. नगर पालिका चेयर पर्सन बीजेपी से हैं. लिहाजा आरोप है कि वह अमरपाल शर्मा को देखकर भड़क गईं, जिसके बाद पुलिस और नगर पालिका चेयर पर्सन रीना भाटी के बीच बहस शुरू हो गई. पुलिस ने कहा कि पूरी तरह से माहौल नियंत्रण में है. किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं है.

पुलिस ने खोड़ा में पोलिंग स्टेशन के पास से 12 संदिग्ध लोगों को पकड़ा

ये भी पढ़ें- UP ELECTION LIVE: वोटिंग में शामली की रफ्तार सबसे तेज, अब गाजियबाद सबसे पीछे

ये भी पढ़ें- अलीगढ़ में मॉक पोल के ट्रायल वोट ईवीएम से डिलीट न करने पर हंगामा...

नगर पालिका खोड़ा की चेयरपर्सन रीना भाटी का कहना है कि जहां हम वोट डालने आए थे, वहां पर कुछ अज्ञात लोग आ गए. वे बाहर के लोग थे. जब उनसे पूछने की कोशिश की गई तो वे भाग निकले.

रीना भाटी का कहना है कि उन्होंने ही पुलिस को सूचना दी थी कि कुछ संदिग्ध लोग यहां पर हैं. उन्होंने कहा कि मुझे वोट डालने से रोका गया और जो लोग आए थे वे हथियारों से लैस थे. जबकि गाजियाबाद पुलिस ने कहा, जिन 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है, उनसे जानकारी जुटाई जा रही है. संदेह के आधार पर उनसे पूछताछ की जा रही है कि वे चुनाव प्रक्रिया में किसी तरह की गड़बड़ी पहुंचाना तो नहीं चाहते थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details