नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद के खोड़ा में 12 संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. ये पोलिंग सेंटर के बाहर खड़े हुए थे, जब पुलिस ने इनसे पूछताछ की तो ये वहां होने की वजह नहीं बता पाए. मौके पर खोड़ा की चेयर पर्सन रीना भाटी भी पहुंच गईं.
इससे पहले यहां पर सपा प्रत्याशी अमरपाल शर्मा भी पहुंचे थे. नगर पालिका चेयर पर्सन बीजेपी से हैं. लिहाजा आरोप है कि वह अमरपाल शर्मा को देखकर भड़क गईं, जिसके बाद पुलिस और नगर पालिका चेयर पर्सन रीना भाटी के बीच बहस शुरू हो गई. पुलिस ने कहा कि पूरी तरह से माहौल नियंत्रण में है. किसी तरह की कोई गड़बड़ी नहीं है.
ये भी पढ़ें- UP ELECTION LIVE: वोटिंग में शामली की रफ्तार सबसे तेज, अब गाजियबाद सबसे पीछे
ये भी पढ़ें- अलीगढ़ में मॉक पोल के ट्रायल वोट ईवीएम से डिलीट न करने पर हंगामा...