नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद में संतोष मेडिकल हॉस्पिटल का जायजा लेने के लिए पहुंचे. यहां पर आइसोलेशन सेंटर का निरीक्षण किया. इस आइसोलेशन सेंटर में 700 बेड की व्यवस्था की गई है. जो शहर का सबसे बड़ा आइसोलेशन सेंटर है.
CM योगी आदित्यनाथ ने संतोष मेडिकल हॉस्पिटल का लिया जायजा. नहीं गए कम्युनिटी रसोई और जिला मुख्यालय
सीएम योगी के प्रोग्राम में कवि नगर में स्थित कम्युनिटी रसोई और जिला मुख्यालय का कार्यक्रम भी शामिल था. लेकिन सीएम इन दोनों जगहों पर नहीं गए और सीधे अपने अगले, मेरठ और आगरा के कार्यक्रम के लिए रवाना हो गए.
सीएम योगी ने संतोष मेडिकल हॉस्पिटल में जायजा लेते समय कुछ दिशा-निर्देश दिए और वहा से कुछ ही देर में अपने दूसरे कार्यक्रमों के लिए रवाना हो गए.