गाजियाबाद:यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को गाजियाबाद के कौशांबी स्थित यशोदा हॉस्पिटल पहुंचे. सीएम योगी ने हॉस्पिटल में भर्ती अपने बहनोई का हाल जाना. कुछ देर वहां रुकने के बाद सीएम योगी हिंडन एयरफोर्स स्टेशन गए और फिर लखनऊ के लिए रवाना हो गए.
बहनोई से मिलने यशोदा हॉस्पिटल पहुंचे सीएम योगी. होली से पहले बिगड़ी थी बहनोई की तबियत
गाजियाबाद के वैशाली निवासी राजेन्द्र सिंह यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के बहनोई हैं. होली से एक दिन पहले अचानक उनकी तबियत बिगड़ी. इसके बाद उन्हें कौशांबी स्थित यशोदा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. अस्पताल में सीएम योगी के साथ-साथ गाजियाबाद के जिलाधिकारी डॉ. अजय शंकर पांडेय, एसएसपी कलानिधि नैथानी और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
सीएम ने मीडिया से बनाए रखी दूरी
यशोदा हॉस्पिटल की तरफ से डॉ. पीएन अरोड़ा, डॉ. सुनील डागर और राहुल साहनी ने सीएम योगी की अगुवाई की. सीएम हॉस्पिटल में दाखिल होते ही दूसरे तल पर स्थित रूम नम्बर 4009 पहुंचे, जहां उनके बहनोई भर्ती हैं. सीएम ने हॉस्पिटल के डॉक्टर्स से भी बातचीत की और फिर लखनऊ के लिए रवाना हो गए. इस दौरान उन्होंने मीडिया से दूरी बनाए रखी.