उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद में अनोखा होली मिलन समारोह, बुलडोजर के साथ मनाई गई होली - ग़ाज़ियाबाद में अनोखा होली मिलन

बुलडोजर अब केवल इमारत गिराने के काम नहीं आता बल्कि त्योहारों और कार्यक्रमों की भी शोभा बढ़ाने लगा है. ग़ाज़ियाबाद में बुलडोज़र के साथ होली मिलन समारोह आयोजित किया गया. जिसमें गुलाल और रंगों की फुहार के साथ ढोलक की थाप पर लोग जमकर नाचे.

होली मिलन समारोह बुलडोजर  Unique Holi Milan Celebrations in Ghaziabad  Holi Celebrated with Bulldozers  ग़ाज़ियाबाद में अनोखा होली मिलन  बुलडोजर के साथ मनाई गई होली
होली मिलन समारोह बुलडोजर Unique Holi Milan Celebrations in Ghaziabad Holi Celebrated with Bulldozers ग़ाज़ियाबाद में अनोखा होली मिलन बुलडोजर के साथ मनाई गई होली

By

Published : Mar 18, 2022, 2:31 PM IST

गाजियाबाद:बुलडोजर अब केवल इमारत गिराने के काम नहीं आता बल्कि त्योहारों और कार्यक्रमों की भी शोभा बढ़ाने लगा है. ग़ाज़ियाबाद में बुलडोज़र के साथ होली मिलन समारोह आयोजित किया गया. जिसमें गुलाल और रंगों की फुहार के साथ ढोलक की थाप पर लोग जमकर नाचे.

साहिबाबाद के राजेंद्र नगर में भारतीय जनता मजदूर ट्रेड काउंसिल की तरफ से होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें भारतीय जनता मजदूर काउंसिल के पदाधिकारियों के साथ गाजियाबाद नर निगम की मेयर आशा शर्मा भी शामिल हुईं.

बुलडोजर के साथ मनाई गई होली

बीजेपी की प्रचंड जीत खुशी में होली का मिलन समारोह कुछ अनोखे अंदाज में मनाया गया. जिसमें ट्रेड यूनियन के कार्यकर्ता बीजेपी की जीत से काफी खुश और बाबा बुलडोज़र ज़िंदाबाद के नारे लगाते दिखे.


ट्रेड यूनियन से जुड़े विकास कसाना ने कहा जिस तरह से 10 मार्च को भारतीय जनता पार्टी को विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत मिली है और सीएम योगी की बदौलत फिर से डबल इंजन की सरकार है. पहले 5 साल यह बुलडोजर चलाकर माफियाओं को खत्म किया. अब यह बुलडोजर गरीबों की भलाई के लिए चलेगा. और 5 साल लगातार और चलता रहेगा.


इसे भी पढ़ेंःचोरी मामले में नाबालिग सहित दो पकड़ाये, लैपटॉप और टेबलेट बरामद

मेयर आशा शर्मा ने भारतीय जनता मजदूर ट्रेड यूनियन के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि इस बार की होली विशेष है. पहले मथुरा-वृंदावन में ही 10 दिन पूर्व होली शुरू होती थी. इस बार पूरे उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के प्रचंड जीत के बाद होली चल रही है. सारा प्रदेश भगवा रंग में रंगा है. बाबाजी का बुलडोजर पहले भी चला और लगातार चलता रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details