नई दिल्ली/नोएडा: 1 जून से बिना हेलमेट नोएडा में दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा. जिला प्रशासन ने सभी पेट्रोल पंप संचालकों के साथ बैठक कर ये फैसला लिया गया है.
ईटीवी भारत ने आम लोगों से बात की तो बहुत से लोग ऐसे थे जो बिना हेलमेट लगाए पेट्रोल पंप पर पहुंचे थे, हालांकि इन सभी लोगों ने कहा कि अगर ऐसा नियम बना दिया गया है तो हेलमेट लगाकर तेल लेने आने में कोई दिक्कत नहीं है.
कई लोगों ने प्रशासन के इस फैसले की सराहना की. कुछ लोगों ने कहा कि इस आदेश में वाहन चलाने वाले लोगों की ही सेफ्टी की बात कहीं गई है. इसका हम स्वागत करते हैं. प्रशासन का यह कदम काफी अच्छा है. जिसका सभी को पालन करना चाहिए.