गाजियाबादः मोदीनगर इलाके में दो लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि इन दोनों ने अपने एक साथी के साथ मिलकर गांव में बिक रही अवैध शराब पी थी. जिसके बाद इनकी हालत बिगड़ गई. एक बुजुर्ग और एक अन्य व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि तीसरे को मेरठ के अस्पताल में रेफर किया गया है.
गाजियाबादः संदिग्ध परिस्थितियों में दो लोगों की की मौत - up news
गाजियाबाद के मोदीनगर इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में दो लोगों की मौत हो गई है. वहीं परिजनों ने बताया कि मृतक युवक ने एक साथी के साथ गांव में बिक रही अवैध शराब पी थी. जिसके बाद इनकी हालत बिगड़ गई.
संदिग्ध परिस्थितियों में दो की मौत.
हालांकि पुलिस का कहना है कि मौत शराब पीने से नहीं हुई है. कारणों की जांच की जा रही है. इलाके में चर्चा ये भी है कि शराब नहीं मिलने की वजह से कुछ लोगों ने सैनिटाइजर पी लिया था. मौत का सही कारण जांच के बाद ही साफ हो पाएगा. एसपी देहात नीरज कुमार जादौन का कहना है कि सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत के सही कारण साफ हो पाएंगे.