उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: दो नए थानों की मिली सौगात, 28 जनवरी से होगी शुरुआत

कानून व्यवस्था में सुधार, अपराध पर नियंत्रण के लिए दो थाने बनाने का आदेश सरकार ने दिया था. दोनों थानों 28 जनवरी से शुरू करने को कहा गया है. नए थाने बनने से स्थानीय लोगों को काफी सुविधा होगी.

etv bharat
गाजियाबाद को दो नए थानों की मिली सौगात.

By

Published : Jan 25, 2020, 11:23 PM IST

गाजियाबाद: गणतंत्र दिवस से पहले गाजियाबाद को दो नए पुलिस थानों की सौगात मिली है. पिछले एक साल से नए थाने बनाये जाने की योजना लंबित थी. कौशाम्बी और टीला मोड़ में नए थाने बनने से क्राइम कंट्रोल करने में आसानी होगी.

कब शुरू होंगे दोनों थाने
गाजियाबाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने बताया कि 28 जनवरी से कौशाम्बी और टीला मोड़ थाने शुरू हो जाएंगे. थाना कौशांबी इंदिरापुरम थाने से और थाना टीला मोड़ साहिबाबाद थाने से अलग करके बनाया गया है. थानों की शुरुआत से पहले वहां फर्नीचर, मेज कुर्सी, वाहन, स्टाफ, हथियार, हथकड़ी और दूसरे संसाधन दो दिनों में जुटाने के लिए एसएसपी ने निर्देश दिए हैं.

गाजियाबाद को दो नए थानों की मिली सौगात.

एसएसपी ने किया थानों का भ्रमण
एसएसपी ने कहा कि कानून व्यवस्था में सुधार, अपराध पर नियंत्रण के लिए दो थाने बनाए जाने के आदेश सरकार ने दिए थे. इसीलिए 28 जनवरी से नए थाने शुरू करने को कहा गया है. नए थाने बनने से स्थानीय लोगों को काफी सुविधा होगी. एसएसपी ने दोनों थानों का भ्रमण कर सीसीटीएनएस का ट्रायल पूरा कराया.

प्रभारी निरीक्षकों की हुई नियुक्ति
थानों को सुचारू रूप से चलाने के लिए एसपी सिटी को नोडल अधिकारी बनाया गया है. दोनों थानों पर प्रभारी निरीक्षक भी नियुक्त कर दिए गए हैं. थाना कौशांबी पर निरीक्षक अजय कुमार (वर्तमान प्रभारी, शिकायत प्रकोष्ठ) और थाना टीला मोड़ पर निरीक्षक रन सिंह (वर्तमान अतिरिक्त निरीक्षक, थाना मसूरी) को नियुक्त किया गया है. दोनों नवनियुक्त प्रभारी निरीक्षकों को 28/01/2020 को 00:00 बजे पोस्ट ज्वाइन करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है.

थाना कौशांबी के अंतर्गत आएंगे ये इलाके
वैशाली सेक्टर-1, 2,3,4,5, कौशांबी, सीमांत विहार, भोवापुर, 41वीं वाहिनी पीएसी, आशा पुष्प विहार और सिद्धार्थ निकेतन.

थाना टीला मोड़ के अंतर्गत आएंगे ये इलाके
लोनी, लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के कुछ इलाके, पसौंडा, भोपुरा, गगन विहार, हर्ष विहार, तुलसी निकेतन, अफजलपुर, सोनिया विहार, असालतपुर, फरुख नगर, पंचशील एन्क्लेव, महमूद पुर, भनेड़ा खुर्द, सिरोरा, राजपुर, रिस्तल, भारत गैस प्लांट और हिंदुस्तान गैस प्लांट.


इसे भी पढ़ें:-झांसी: डिप्टी सीएम ने कहा - पूर्व सरकारों की जनगणना में अमीरों को बना दिया जाता था गरीब

ABOUT THE AUTHOR

...view details