उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: जिले में पाए गए दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीज - ghaziabad today news

दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है. अब तक जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 25 तक पहुंच चुकी हैं. इसी के साथ प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई हैं.

etv bharat
जिले में हुई दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि

By

Published : Apr 10, 2020, 10:14 AM IST

गाजियाबाद:कोरोना के मामले अब तेजी से देश के हर राज्य और शहर में बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं. जिले में पिछले 3 दिनों से कोरोना का कोई भी पॉजिटिव मरीज यहां नहीं पाया गया था. लेकिन गुरुवार को आई रिपोर्ट ने प्रशासन की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. जिले में कोरोना के 2 नए मरीज पाए गए हैं. इनमें से एक मरीज जमाती के संपर्क में आया था. जबकि दूसरा मरीज दिल्ली के सरकारी अस्पताल का मेल स्टाफ नर्स है. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या अब 25 पहुंच चुकी हैं.

जिले में हुई दो नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि
तीन मरीज हो चुके ठीक
गाजियाबाद जिले के चीफ मेडिकल ऑफिसर नरेंद्र कुमार गुप्ता का कहना है कि 25 में से 3 मरीज ठीक हो चुके हैं. ऐसे में वर्तमान की संख्या पर गौर करें तो वह 22 ही है. स्वास्थ्य विभाग की प्राथमिकता यही है कि सभी मरीजों को जल्द से जल्द उपचार देकर ठीक किया जाए.
संवेदनशील इलाके सील होने से पड़ेगा फर्क
गाजियाबाद जिले में 13 हॉटस्पॉट इलाके चिन्हित किए गए हैं. जिन्हें सील किया जा रहा हैं. यह इलाके कोरोना वायरस के हिसाब से संवेदनशील पाए गए हैं. प्रशासन का मानना है कि इन इलाकों की सीलिंग के बाद कोरोना के संक्रमण को काफी हद तक रोका जा सकेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details