गाजियाबाद:लोनी बॉर्डर इलाके में 5 लाख रुपये का उधार नहीं चुकाने पर वायर व्यापारी के ऊपर शनिवार को ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी गई, जिससे वायर व्यापारी की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों की गिरफ्तारी की है.
दिनदहाड़े हत्या से फैली सनसनी
शनिवार को लोनी बॉर्डर इलाके के मौलाना आजाद कॉलोनी में सलीम नाम के युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई गई थी. सलीम को 5 गोलियां लगी थी. इस वारदात को अंजाम देकर दिनदहाड़े बदमाश फरार हो गए थे. इस वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल था. हर कोई जानना चाहता था कि सलीम को क्यों मौत के घाट उतारा गया.
रुपये की लेन-देन बनी हत्या की मुख्य वजह
सलीम ने शफीक और रितिक उर्फ तौफीक से 5 लाख रुपये उधार ले रखे थे. उसने ये रुपये वायर के बिजनेस में लगाए थे. हाल ही में वायर गलाने वाली फैक्ट्रियों को बंद करा दिया गया था, जिससे उसका नुकसान हो गया था. इसलिए सलीम रुपये नहीं चुका पा रहा था. बार-बार दोनों आरोपी अपने रुपये वापस मांग रहे थे. शनिवार को जब उन्होंने रुपये वापस मांगे और सलीम ने कह दिया कि फिलहाल वह नहीं लौटा सकता है, तो उस पर गोलियां बरसा दी गईं. घटना के बाद पुलिस ने टीमें गठित कर शफीक और रितिक को गिरफ्तार कर लिया गया. रितिक का असली नाम तौफीक है.
यह भी पढ़ेंः-गाजियाबाद: दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, मचा हड़कंप
पहले भी किया था हमला
परिवार का आरोप है कि पहले भी सलीम पर हमला हो चुका था और उसे सिर पर चोट आई थी, जिसकी शिकायत पुलिस को की गई थी. शिकायत के बाद भी पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की थी, इसलिए उनके हौसले बुलंद हो गए.