उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: पार्किंग को लेकर बवाल, पथराव के बाद पुलिस तैनात - गाजियाबाद

यूपी में गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में पार्किंग को लेकर दो पक्षों में विवाद और कहासुनी हो गई. घटना में पता चला है कि पत्थर लगने से एक बच्ची घायल हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करा दिया.

etv bharat
गाड़ी पार्क करने को लेकर हुआ विवाद.

By

Published : Mar 9, 2020, 3:11 PM IST

गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र में पार्किंग को लेकर दो पक्षों में विवाद और कहासुनी हो गई. बीती रात हुई इस घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरा इलाका छावनी में तब्दील हो गया.

गाड़ी पार्क करने को लेकर हुआ विवाद.


गाड़ी पार्क करने को लेकर हुआ विवाद
मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करा दिया है. मामला इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के प्रहलाद गढ़ी का है. बताया जा रहा है कि गाड़ी की पार्किंग को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था.

जिस जगह पर एक पक्ष गाड़ी पार्क करना चाहता था. उसी जगह दूसरा पक्ष भी गाड़ी पार्क करना चाहता था. इसी बात पर विवाद हुआ. फिलहाल भारी पुलिस बल इलाके में तैनात है. होली के मद्देनजर तमाम इलाकों में पुलिस की मुस्तैदी देखने को मिल रही है. घटना के कुछ ही देर बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थिति पर काबू पा लिया.


पत्थर लगने से घायल
घटना में पता चला है कि पत्थर लगने से एक बच्ची घायल हुई है, जिसे प्राथमिक उपचार दे दिया गया है. सीओ अंशु जैन का कहना है कि हालात पूरी तरह से सामान्य है और दोनों पक्षों को समझा दिया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है और उसी आधार पर मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details