नई दिल्ली/गाजियाबाद : राजधानी दिल्ली से सटे गाजियाबाद में इन दिनों ऑपरेशन क्रैक डाउन के तहत अपराधियों पर गाजियाबाद पुलिस नकेल कस रही है.
इसी क्रम में देर रात गाजियाबाद के एसएसपी सुधीर कुमार के नेतृत्व में 1 घंटे के अंदर गाजियाबाद पुलिस ने 25 हजार के इनामी दो बदमाशों को मुठभेड़ में घायल करने के बाद गिरफ्तार किया है.
एक घंटे में दो मुठभेड़ पुलिस ने दो इनामी बदमाशों का किया गिरफ्तार 1 घंटे में दो बदमाश गिरफ्तार
पहली घटना गाजियाबाद के थाना मसूरी इलाके में हुई. जहां वाहन चेकिंग के दौरान 25 हजार का इनामी बदमाश शमसुद्दीन मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से घायल हुआ. बदमाश पर गाजियाबाद और एनसीआर के कई थानों में मुकदमे दर्ज हैं.
दूसरी मुठभेड़ गाजियाबाद के कोतवाली इलाके में हुई. जिसमें पिंटू नाम के बदमाश को पुलिस की गोली लगी है. पिंटू पर भी कई अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. गिरफ्तार आरोपी पर 25,000 का इनाम भी घोषित है.
1 महीने के अंदर 35 बदमाश अरेस्ट
आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार ऑपरेशन क्लीन अभियान के अंतर्गत गाजियाबाद पुलिस द्वारा पिछले 1 महीने के अंदर कई मुठभेड़ों में 35 से ज्यादा बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है.