उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबादः छत से संदिग्ध हालात में गिरे पतंग उड़ा रहे दो बच्चे - ghaziabad latest news

यूपी के गाजियाबाद जिले के कवि नगर इलाके में चौथी मंजिल पर पतंग उड़ा रहे दो बच्चों संदिग्ध हालत में नीचे गिरे. जिन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

जांच में जुटी पुलिस.
जांच में जुटी पुलिस.

By

Published : Jul 31, 2020, 6:43 PM IST

गाजियाबादःउत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के कवि नगर इलाके से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. जहां चौथी मंजिल पर पतंग उड़ा रहे दो मासूम बच्चे छत से संदिग्ध हालत में गिर गए. आनन-फानन में लोगों ने बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया है.जहां एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे सगे भाई हैं. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी.

जानकारी देते परिजन.

छत से धक्का देने का आरोप
बच्चों के परिजनों ने पुलिस को बयान दिया है कि किसी ने बच्चों को छत से नीचे गिराया होगा. हालांकि पुलिस अभी खुलकर इस मामले पर इस बात की तस्दीक नहीं कर रही है. लेकिन जांच के बात जरूर कह रही है. अस्पताल के डॉक्टर का कहना है कि बच्चों में से एक की हालत में थोड़ा सुधार हुआ है, लेकिन दूसरा अभी आईसीयू में ही है.

दोनों घायल भाइयों की तीन बहनें भी हैं. माता-पिता के नौकरी पर चले जाने के बाद 2 बहनें ही बच्चों का ख्याल रखती है, जबकि तीसरी बहन की शादी हो चुकी है. रक्षाबंधन से ठीक पहले हुए इस हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है.

इसे भी पढ़ें-BSP के बढ़ते जनाधार से डरकर मेरे फोटो पर कालिख पोती गई- मुनव्वर चौधरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details