गाजियाबाद: जिले में अब बिना वजह हथियार लहराने वालों की खैर नहीं है. पिछले दो दिनों में जनता की सूचना पर दो ऐसे आरोपियों को पकड़ा जा चुका है जो अपनी रसूख दिखाने के लिए हवा में हथियार लहरा रहे थे. दोनों मामलों में अभियुक्त हवाई फायरिंग कर रहे थे.
हवा में हथियार लहराने वाले दो आरोपी गिरफ्तार. मामले में पहली गिरफ्तारी कवि नगर थाना क्षेत्र से की गई, जहां पर भैंस के तबेले में बिना वजह फायरिंग करने वाले दीपक नाम के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से हथियार भी बरामद किया गया है. दूसरी गिरफ्तारी ट्रॉनिका सिटी इलाके से हुई है, जहां पर मदन नाम के आरोपी को हवा में हथियार लहराने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दोनों ही गिरफ्तारियां पब्लिक की सूचना पर की गईं.
दरअसल, एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कुछ दिन पहले पब्लिक के लिए एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया था. इस नंबर पर गोपनीय रूप से ऐसे लोगों की जानकारी दी जा सकती है, जो हथियारों का गलत इस्तेमाल करते हैं और लोगों में खौफ पैदा करते हैं.
'सूचना देने वाले की जानकारी रहेगी गुप्त'
हेल्पलाइन नंबर 9454403434 पर जो भी जानकारी आती है, वह सीधे एसएसपी कलानिधि नैथानी के पास पहुंचती है. जानकारी देने वाले का नाम गुप्त रखा जाता है. एसएसपी ने साफ तौर पर जनता से अपील की है कि इस नंबर पर अवैध रूप से हथियार रखने वाले और हथियारों का गलत इस्तेमाल करने वाले या जश्न में रसूख दिखाने के लिए फायरिंग करने वाले लोगों की तुरंत सूचना दें. सूचना के कुछ ही पलों में एक्शन भी हो रहा है. इसका जीता जागता उदाहरण गाजियाबाद में हुईं दो गिरफ्तारियां है.
ये भी पढ़ें:कोरोना का कहर: गाजियाबाद हुआ लॉक, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात
कम हो रहा क्राइम
पुलिस अधिकारियों का दावा है कि जो अपराध गली मोहल्लों में दबे हुए रह जाते थे. वह इस हेल्पलाइन के माध्यम से उजागर हो रहे हैं और जाहिर है कि इससे क्राइम को कम करने में पुलिस को मदद मिल रही है. पुलिस को शादी विवाह कार्यक्रमों में भी अवैध हथियार लहराने वालों की सूचना इन नंबरों पर मिलेगी और तुरंत कार्रवाई की जाएगी.