उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: दिल्ली हिंसा में जान गंवाने वाले रतन लाल और अंकित शर्मा को दी गई श्रद्धांजलि - Gaziabad

दिल्ली में जान गंवाने वाले दिल्ली पुलिस और आईबी के कॉन्स्टेबल रतनलाल और अंकित शर्मा को गाजियाबाद में श्रद्धांजलि दी गई. इसके बाद लोगों ने दोनों के हत्यारों को फांसी देने की मांग की.

etv bharat
दिल्ली पुलिस और आईबी के कॉन्स्टेबल रतनलाल और अंकित शर्मा को दी श्रद्धांजलि.

By

Published : Mar 1, 2020, 11:55 PM IST

गाजियाबाद: दिल्ली में जान गंवाने वाले दिल्ली पुलिस और आईबी के कॉन्स्टेबल रतनलाल और अंकित शर्मा के हत्यारों को जल्द फांसी देने की मांग हो रही है. गाजियाबाद में दोनों को श्रद्धांजलि दी गई, जिसके बाद लोगों ने दोनों के हत्यारों को फांसी देने की मांग को फिर से दोहराया.

कौशांबी इलाके में दी गई श्रद्धांजलि
गाजियाबाद के कौशांबी इलाके में तमाम लोग एकत्रित हुए. इसमें कुछ स्थानीय नेता, डॉक्टर और सभ्य समाज के अन्य लोग मौजूद थे, जिन्होंने दिल्ली में शहीद हुए अंकित शर्मा और रतनलाल को श्रद्धांजलि दी. लोगों ने सभी मृतकों की आत्माओं के लिए शांति की प्रार्थना की.

दिल्ली पुलिस और आईबी के कॉन्स्टेबल रतनलाल और अंकित शर्मा को दी श्रद्धांजलि.

सरकार से करेंगे फांसी की मांग
श्रद्धांजलि अर्पित करने आए लोगों का कहना है कि सरकार से मांग है कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी हो और उनको जल्द से जल्द फांसी के तख्ते पर लटकाया जाए. लोगों का कहना है कि सभी लोग शहीदों के परिवारों के साथ खड़े हैं.

श्रद्धांजलि देते हुए आंखें हुईं नम
श्रद्धांजलि में महिलाएं और बुजुर्ग भी मौजूद थे. सभी की आंखें श्रद्धांजलि देते समय नम हो गई. लोगों का कहना है कि ईश्वर से कामना करते हैं कि जिस तरह के हालात हुए थे, ऐसे कभी भी दोबारा न हों.

इसे भी पढ़ें- मथुरा: राम मंदिर की नींव में रखी जाएगी रजत शिला, संतों ने किया विधि-विधान से पूजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details