गाजियाबाद:जिलाधिकारी अजय शंकर पाण्डेय ने कुपोषण के शिकार बच्चों का वीवीआईपी इलाज कराने की व्यवस्था का संकल्प लिया है.
जिला गाजियाबाद में 15 मशहूर निजी अस्पतालों ने 'डीएम के वीवीआईपी बच्चे' (DM के VVIP बच्चे) मुहिम में खुद को जोड़ने का निर्णय लिया है. इसी कड़ी में सोमवार को कौशाम्बी के यशोदा हॉस्पिटल में डीएम अजय शंकर ने इसकी शुरुआत की.
इस मुहिम के तहत सोमवार को लगभग 100 बच्चों की जांच की गई. इसके अलावा यशोदा हॉस्पिटल में 500 कुपोषित बच्चों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए गोद लिया है. बाकी अस्पताल ने 200-200 बच्चों को सुपोषित करने का लक्ष्य स्वीकार किया है.
प्राइवेट अस्पतालों में निशुल्क इलाज की व्यवस्था
23 सितंबर से 30 सितंबर तक इन बच्चों को निजी अस्पतालों में निशुल्क सुपोषित करने की व्यवस्था की गयी है. डीएम अजय शंकर पांडेय ने बताया कि रोजाना तय तादाद में बच्चे एएनएम ब्लॉक लेवल मेडिकल ऑफिसर की देख-रेख में इन अस्पतालों में लाये जाएंगे. बाल रोग विशेषज्ञ इन बच्चों के पूरी मेडिकल जांच के लिये हाजिर रहेंगे. कुपोषित बच्चों के लिए प्राईवेट हॉस्पिटल इन्हें निशुल्क पौष्टिक खाद्य पदार्थ जैसे सटरीन, बिस्किट और बच्चों की दवाइयां मुहैया कराएंगे. अगर किसी बच्चे को भर्ती करने की जरूरत हुई तो उन्हें अस्पताल में निशुल्क भर्ती किया जाएगा और उनके स्वस्थ होने तक देखभाल की जाएगी.
'सबसे अच्छा काम करने पर किया जाएगा सम्मानित'
उन्होंने यह भी कहा कि इस सप्ताह के दौरान सबसे अच्छा काम करने वाले अस्पताल को प्रदेश स्तर पर सम्मानित भी किया जाएगा. डीएम ने कुपोषित बच्चों के परिवार वालों से भी बात की. उन्होंने परिवार वालों को इस बात के लिए भरोसा दिलाया. उन्होंने कहा कि अगर इन बच्चों को स्वास्थ्य सुविधा मिलने में किसी प्रकार की कोई दिक्कत होती है तो आप मेरे ऑफिस आकर मुझे अपनी परेशानी बता सकते हैं.
'बच्चों की सारी जिम्मेदारी हम लेंगे'
यशोदा हॉस्पिटल के डॉक्टर सुनील नागर ने कहा कि हमने लगभग 500 कुपोषित बच्चों की जिम्मेदारी ली है. जिनका इलाज हम अपने हॉस्पिटल में निशुल्क करेंगे और दवाइयां फ्री देंगे. जब तक कि बच्चा बिल्कुल ठीक नहीं हो जाता. इसके लिए हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर पीएन अरोरा ने डीएम अजय शंकर पांडेय की इस पहल का स्वागत किया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि जिला स्तर पर हमारे हॉस्पिटल की जब भी जरूरत होगी, हम हर सेवा के लिए हाजिर होंगे.