गाजियाबाद: जिले के साहिबाबाद स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में ट्रांसपोर्टर्स की बैठक का आयोजन हुआ. दरअसल ट्रांसपोर्ट यूनियन ने केंद्र सरकार द्वारा ट्रांसपोर्ट व्यवसाय में सख्ती बरते जाने को लेकर अपनी आवाज बुलंद करने का मन बनाया है. बैठक में उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की दमनकारी नीतियों के चलते ट्रांसपोर्ट व्यवसाय अपने बुरे दौर से गुज़र रहा है और बंदी के कगार पर है.
गाजियाबाद: 25 नवंबर को दिल्ली-NCR में थम जाएंगे ट्रकों के पहिए! - गाजियाबाद में ट्रांसपोर्ट यूनियन की स्ट्राइक
गाजियाबाद में ट्रांसपोर्ट यूनियन ने केंद्र सरकार द्वारा ट्रांसपोर्ट व्यवसाय को लेकर सख्ती बरते जाने को लेकर अपनी आवाज बुलंद करने का मन बनाया है. उन्होंने ऐलान किया कि अगर सरकार ने उनकी पीड़ा को नहीं समझा तो वह 25 नवंबर से हड़ताल करेंगे.
ट्रांसपोर्टर्स बैठक का आयोजन.
25 नवंबर से करेंगे हड़ताल
बैठक में मौजूद ट्रांसपोर्टर्स का कहना था कि वर्तमान में कड़े नियमों के चलते उनका काम करना मुश्किल हो गया है. इस व्यवसाय से जुड़े हर विभाग के माध्यम से उनका उत्पीड़न हो रहा है. ऐसे में ट्रांसपोर्टर्स भुखमरी की कगार पर हैं. उन्होंने ऐलान किया कि सरकार उनकी पीड़ा को नहीं समझती तो 25 नवंबर से वह हड़ताल करेंगे.