उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रोड पर दौड़ रही थीं फर्जी रोडवेज बसें, पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई - गाजियाबाद समाचार

गाजियाबाद में फर्जी बसों के चालन को रोकने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने एक 'नकेल' नाम से ऑपरेशन चलाया हुआ है. जिसके तहत पुलिस ने 2 फर्जी रोडवेज बसों को पकड़ा है. जो उत्तर प्रदेश परिवहन का नाम इस्तेमाल करके रोड पर दौड़ रही थीं.

पुलिस ने फर्जी रोडवेज बसों को पकड़ा.
पुलिस ने फर्जी रोडवेज बसों को पकड़ा.

By

Published : Jan 15, 2021, 2:24 PM IST

गाजियाबाद: जनपद गाजियाबाद पुलिस ने ऑपरेशन 'नकेल' के तहत दो फर्जी रोडवेज बसों को पकड़ा है. ट्रैफिक पुलिस के ऑपरेशन में ये बसें पकड़ी गई. असल में ये बसें उत्तर प्रदेश परिवहन का नाम इस्तेमाल करके रोड पर दौड़ रही थीं, जबकि इनका यूपी रोडवेज से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है.

फर्जी रोडवेज की बसों को पकड़ने के लिए पुलिस की बड़ी कार्रवाई
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने दी जानकारी

गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने इस बात की जानकारी ट्विटर के माध्यम से दी है. रोडवेज बसों में सफर करने वालों के लिए ये मामला बेहद चौंकाने वाला है, क्योंकि पूर्व में बसों के भीतर होने वाले कई अपराध सामने आ चुके हैं. इसलिए ऐसी फर्जी रोडवेज बसों से सावधान रहने की जरूरत है. जिसमें रोडवेज का नाम इस्तेमाल करके ऐसे बस चालक लोगों की सुरक्षा से भी खिलवाड़ कर रहे हैं. एक तरफ यूपी रोडवेज की बसें सुरक्षा और सेफ्टी के मानकों को पूरी तरह से फॉलो करती हैं, तो वहीं इस तरह की फर्जी बसों का दूर-दूर तक सेफ्टी और सुरक्षा से कोई लेना देना नहीं होता.


अपराध के बाद पकड़ना मुश्किल

अगर इन बसों में कोई अपराध हो जाए, तो इन को पकड़ना भी आसान नहीं होता. क्योंकि इनकी बदली हुई पहचान, इनमें होने वाले अपराध कुछ छुपाने में बस चालकों की मदद करती हैं. इसलिए अगर आप भी रोडवेज बस में बैठते हैं, तो ध्यान दीजिए कि रोडवेज बस स्टैंड से ही बसों में बैठें.

ये भी पढ़ें:-यूपी में गाड़ियों पर जाति लिखवाना पड़ेगा महंगा, लखनऊ में हुई पहली कार्रवाई

रोडवेज बस अड्डे से उनकी ऑथेंटिक बसों की जानकारी लेकर भी आप असली रोडवेज बसों में सफर कर सकते हैं. थोड़ी सी सावधानी आपके लिए बड़ी सुरक्षा का कारण बनेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details