उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

रमजान का पहला जुमा आज, घर में अदा करें नमाज- मोहम्मद सगीर कासमी

By

Published : May 1, 2020, 5:32 PM IST

मुस्लिम समुदाय का रमजान उल मुबारक का पाक महीना चल रहा है, आज जुम्मे का खास दिन है. जिसमें मुस्लिम लोग बड़ी तादाद में मस्जिदों में जाकर नमाज अदा करते हैं. लेकिन इस बार लाॅकडाउन के चलते उलेमाओं ने मुस्लिम समुदाय से घर पर नमाज अदा करने की अपील की है.

today ramadan mubarak's first jumma
today ramadan mubarak's first jumma

गाजियाबाद:मुस्लिम समुदाय का रमजान का महीना चल रहा है, आज जुम्मे का खास दिन है. जिसमें मुस्लिम लोग बड़ी तादाद में मस्जिदों में जाकर नमाज अदा करते हैं. लेकिन इस बार लाॅकडाउन के चलते उलेमाओं ने मुस्लिम समुदाय से घर पर नमाज अदा करने की अपील की है.

आज मुस्लिम समुदाय के रमजान मुबारक में शुक्रवार का पहला खास दिन है. इस दौरान मुस्लिम समुदाय के लोग मस्जिद में अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर नमाज अदा करते हैं, लेकिन लाॅकडाउन के चलते मस्जिदों में जाने पर पाबंदी है. इसीलिए आज जुम्मे के मद्देनजर मुस्लिम समुदाय के उलेमाओं लोगों से घरों में ही नमाज अदा करने की अपील कर रहे हैं.

मुस्लिम समुदाय का रमजान उल मुबारक का पाक महीना

नियम और कानून का पालन करने की अपील-

मुरादनगर के मुफ्ती मोहम्मद सगीर कासमी ने ईटीवी भारत पर आज लोगों से घर में ही नमाज अदा करने की अपील की है. मुफ्ती मोहम्मद सगीर कासमी का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते सरकार ने जो हमारी सुरक्षा के लिए नियम और कानून बनाए हैं.

सभी को उनका पालन करना चाहिए और आज जुम्मे की नमाज के मद्देनजर घर पर ही रह कर नमाज अदा करें क्योंकि मजबूरी में घर पर नमाज अदा करने पर भी मस्जिद में नमाज अदा करने जितना ही सवाब मिलता है.

सोशल डिस्टेंसिंग का रखे ध्यान-

इसके साथ ही मुफ्ती सहाब ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घर पर भी नमाज अदा करते वक्त सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और रमजान के पूरे महीने का जिस तरीके से रमजान से पहले घर में नमाज अदा करके पालन करते आ रहे हैं. उसी तरीके से पूरे रमजान में घर पर नमाज अदा कर लाॅकडाउन का पालन कर खुद को कोरोना वायरस से बचाते रहें.

इसे भी पढ़ें-LOCKDOWN: घर बना स्कूल, ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे बच्चे

ABOUT THE AUTHOR

...view details