गाजियाबाद:जिले मेंलोनी कोतवाली क्षेत्र के(Ghaziabad loni) टोली मोहल्ले में रविवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने एक ही परिवार के चार लोगों को गोली मार दी, जिसमें तीन की मौत (Shot dead) होने की खबर है, वहीं एक गंभीर रुप से घायल है.
बताया जा रहा है कि मृतक का नाम रहिसुद्दीन था और वो एक कपड़ा व्यापारी था, बदमाशों ने रिहसुद्दीन के साथ ही उसकी पत्नी और दो बेटों को भी गोली मार दी. गोली लगने के बाद जहां उसके दोनों बेटे की मौत हो गई, वहीं उसकी पत्नी की हालत गंभीर है.