उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबाद: सांसद के लापता वाले पोस्टर लगाने पर FIR दर्ज, 3 गिरफ्तार - गाजिबाद में सपा नेता गिरफ्तार

गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र से सांसद जनरल वीके सिंह के लापता वाले पोस्टर लगाने वाले तीन सपा नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शिकायत के आधार पर कुछ नामजद लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है.

etv bharat
पोस्टर लगाए जाने वाले तीन सपा नेता गिरफ्तार.

By

Published : Jan 1, 2020, 11:42 PM IST

गाजियाबाद: गाजियाबाद लोकसभा क्षेत्र से सांसद जनरल वीके सिंह के लापता वाले पोस्टर लगाने वाले सपा नेताओं के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. भाजपा कार्यकर्ता की लिखित शिकायत के आधार पर कविनगर पुलिस ने जान से मारने का प्रयास सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी नेताओं को गिरफ्तार कर लिया है.

पोस्टर लगाए जाने वाले तीन सपा नेता गिरफ्तार.

प्रशासन में मचा हड़कंप
दरअसल मंगलवार की रात स्थानीय सांसद जनरल वीके सिंह के लापता होने संबंधी पोस्टर शहर में जगह जगह लगाए गए. ये सपा नेता द्वारा शहर के राजनगर, आरडीसी, कचहरी, कप्तान ऑफिस के पास लगाए गए. जैसे ही गाजियाबाद प्रशासन और पुलिस को यह जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया. आनन फानन में प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और पोस्टरों को हटाया गया.

विरोध करने पर चलाई गोली
शिकायत के मुताबिक दीपक राघव द्वारा इस बात का विरोध करने पर वहां आए लोगों में से एक ने जान से मारने की नीयत से तमंचे से गोली चला दी, जो दीवार में जा लगी. इसके बाद उन्होंने दीपक के साथ मारपीट भी की और सांसद के खिलाफ अशोभनीय बातें कहते हुए वहां से चले गए.

तहरीर की कॉपी.

भाजपा कार्यकर्ता ने दर्ज करवाई एफआईआर
इस मामले में साहिबाबाद के अर्थला में रहने वाले भाजपा कार्यकर्ता दीपक राघव की तरफ से थाना कविनगर में लिखित शिकायत दी गई. दीपक के मुताबिक वह सांसद के राजनगर गाजियाबाद स्थित आवास पर मौजूद थे. तभी सपा नेता जीतू शर्मा व तीन अन्य व्यक्ति वहां आए और पूछा कि तुम्हारा सांसद कहां है, साथ ही बोले कि वह लापता है और इस से संबंधित पोस्टर हमने कई जगह लगाए हैं.

तीन आरोपी गिरफ्तार
इस बारे में बात करते हुए डीएसपी आतिश कुमार ने कहा कि शिकायत के आधार पर कुछ नामजद व अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. साथ ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details