उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस मुठभेड़ में 3 बदमाश गिरफ्तार, आरोपी लग्जरी कार से करते थे गाय की तस्करी - स्कॉर्पियो कार में गाय की तस्करी

विजय नगर में पुलिस ने मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी एक स्कॉर्पियो कार में गाय की तस्करी कर रहे थे. कार से पुलिस ने गाय के साथ ही तमंचा, ढेर सारी रस्सिया, बोरे, चाकू और अन्य सामान भी बरामद करने का दावा किया है.

ईटीवी भारत
पुलिस मुठभेड़ में 3 बदमाश गिरफ्तार

By

Published : May 12, 2022, 10:32 PM IST

गाजियाबाद :गाजियाबाद के विजय नगर में पुलिस ने मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. पुलिस के मुताबिक आरोपी एक स्कॉर्पियो कार में गाय की तस्करी कर रहे थे. कार से पुलिस ने गाय के साथ ही तमंचा, ढेर सारी रस्सिया, बोरे, चाकू और अन्य सामान भी बरामद करने का दावा किया है.

पुलिस के मुताबिक स्कॉर्पियो कार से गाय तस्करी करने की खबर मिली थी. जिसके बाद पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा किया. इस दौैरान कार बेकाबू होकर एक पेड़ से टकरा गई.जिसके बाद तीनों बदमाशों ने खुद को पुलिस से घिरा पाकर फायरिंग शुरू कर दी.

पुलिस मुठभेड़ में 3 बदमाश गिरफ्तार

इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गए. जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल आरोपियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एक पुलिसकर्मी के भी घायल होने की खबर है. पुलिस ने सद्दाम, जीशान और कासिम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया है.

इसे पढ़ें- यूपी के कार्यवाहक DGP बने डीएस चौहान, जानिए...कौन होगा अगला DGP


ABOUT THE AUTHOR

...view details