नई दिल्ली/गाजियाबाद:सोमवार को पुलिस को कामयाबी हासिल हुई. पुलिस ने तीन ऐसे बदमाशों को पकड़ा है, जो किसानों के ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी किया करते थे. वहीं पुलिस का दावा है कि अब इस गैंग के लगभग सभी सदस्य पकड़े जा चुके हैं.
मामला गाजियाबाद के लोनी इलाके का है, जहां से तीन बदमाश पकड़े गए. बदमाशों के पास से ट्रैक्टर-ट्रॉली बरामद की गई है. बताया जा रहा है कि बदमाश किसानों के खेत में खड़े हुए ट्रैक्टर ट्रॉली चुराते थे.