गाजियाबाद:गाजियाबाद में बीते 14 घंटे के भीतर तीसरा एनकाउंटर हुआ है, जिसमें पुलिस की गोली बदमाश को लगी है. बदमाश को अस्पताल में एडमिट कराया गया है. आरोपी पर 23 मुकदमे दर्ज हैं. पॉश इलाके में एनकाउंटर हुआ है. पकड़े गए बदमाश पर 15 हजार का इनाम भी घोषित था.
मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के नीति खंड का है. जहां पर पुलिस चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान बाइक सवार को आते देख उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने पुलिस पर गोली चला दी. लेकिन पुलिस ने गोली चलाई तो बदमाश घायल हो गया. बदमाश का नाम मनोज है. जो गौतम बुद्ध नगर का रहने वाला है. उस पर 23 अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. गाजियाबाद के अलावा दिल्ली और हरियाणा की पुलिस भी आरोपी को तलाश कर रही थी.