नई दिल्ली/गाजियाबाद : दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक मई को हुई राकेश की हत्या का पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया है. युवक की पत्नी ने लवण भास्कर चूर्ण में नशीली गोली मिलाकर पति को खिला दी. बेहोश होने पर प्रेमी संग मिलकर उसका गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी पत्नी ने नेचुरल डेथ बताने की कोशिश भी की, मगर कामयाब नहीं हो पाई.
मामला गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र का है, जहां पर बीती एक मई को राकेश नाम के व्यक्ति की पत्नी कुसुम ने राकेश के भाई मुकेश को फोन किया कि राकेश बेहोश हो गए हैं. जैसे ही राकेश का भाई मुकेश मौके पर पहुंचा तो राकेश को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद आरोपी पत्नी कुसुम ने कहा कि बीमार होने के चलते राकेश की मौत हुई है. लाश को राकेश के पैतृक गांव बुलंदशहर के अनूपशहर ले जाया गया.
वहीं, राकेश की पत्नी की बात राकेश के परिवार वालों को समझ नहीं आ रही थी. इसलिए बुलंदशहर में ही शक होने पर राकेश का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम में यह बात सामने आई कि लवण भास्कर चूर्ण में नशीला पदर्थ मिलाकर राकेश को दिया गया था, जिससे वह बेहोश हो गए थे और उन की गला दबाकर हत्या कर दी गई थी. इसके बाद नंदग्राम थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी पत्नी कुसुम और उसका साथ देने वाले मनोज नाम के प्रॉपर्टी डीलर और उसके दोस्त गौरव को गिरफ्तार किया.