उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: लालकुआं बस अड्डे पर उमड़े हजारों लोग, कराया गया खाली

दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे पर भीड़ उमड़ गई थी और गाजियाबाद कौशांबी बस स्टैंड पर हजारों लोगों ने रात भी गुजारी थी. लेकिन सुबह जिले के डीएम और एसएसपी ने जायजा लेकर इस बात को सुनिश्चित किया कि यहां मौजूद लोगों को बसों से रवाना कर दिया जाए.

लॉकडाउन की खबर
दिल्ली के आनंद विहार बस अड्डे पर भीड़ उमड़ गई थी

By

Published : Mar 30, 2020, 8:08 AM IST

गाजियाबाद:राजधानी दिल्ली से सटेगाजियाबाद के लालकुआं बस अड्डे पर आज सुबह हजारों यात्रियों की भीड़ उमड़ गई थी. लेकिन पुलिस और प्रशासन के प्रयास से अब लालकुआं बस अड्डा पूरी तरह से खाली करा दिया गया है. साथ ही यहां मौजूद यात्रियों को उनके गंतव्य तक रवाना कर दिया गया है. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने खुद यहां पहुंच कर निर्देश दिया है कि लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाए, जिसके बाद बस अड्डे को सैनिटाइज भी कराया गया.

लालकुआं बस अड्डे पर उमड़े हजारों लोग

लालकुआं बस स्टैंड पर हरियाणा रोडवेज की सैकड़ों बसों को लगाया गया था. जो लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में मदद कर रही थी. पुलिस और प्रशासन ने यहां से सभी लोगों को रवाना करने में अहम भूमिका निभाई.

वहीं इस दौरान देखा गया कि बसों की छतों पर भी लोग चढ़कर जा रहे थे. प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने शाम को उस समय राहत की सांस ली, जब लालकुआं बस स्टैंड पर मौजूद सभी यात्रियों को बसों में रवाना कर दिया गया. इसके बाद बस स्टैंड को सैनिटाइज कराया गया.

इसे भी पढ़ें:-गीता के 18 अध्याय हैं 18 दिन लॉकडाउन के बचे हैं, पाठ करें: CM केजरीवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details