उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गाजियाबादः फर्जी रिश्तेदारों से सावधान ! घर में हो सकती है लूट

गाजियाबाद के विजयनगर से एक ऐसा वारदात सामने आया है, जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगा. यहां लूटेरों ने शादी का कार्ड देने के बहाने घर में प्रवेश किया और गहने-कैश लेकर फरार हो गए. वहीं पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द करने का दावा कर रही है.

etv bharat
पीड़ित परिवार

By

Published : Mar 1, 2020, 9:42 PM IST

Updated : Mar 1, 2020, 10:03 PM IST

गाजियाबादःशादी का कार्ड देने के बहाने कोई आपके घर में घुस सकता है और लूट की वारदात को भी अंजाम दे सकता है. ऐसा ही एक मामला गाजियाबाद के विजयनगर इलाके से सामने आया है. जहां बदमाश ने शादी का कार्ड देने के बहाने घर में घुसे और गहने-कैश लूटकर फरार हो गए.

शादी का कार्ड देने के बहाने घर में कर गए चोरी.

चोरों ने की थी चाय पीने की फरमाइश
घर में घुसने के बाद बदमाशों ने बकायदा चाय पीने की फरमाइश भी कर दी और इसके बाद जो हुआ, वह हैरान कर देने वाला है. मामला विजय नगर में चरण सिंह कॉलोनी का है. बदमाशों ने कहा कि, वह परिवार के दूर के रिश्तेदार हैं और शादी का कार्ड देना चाहते हैं. इसी बहाने वे अंदर चले गए, इसके बाद उन्होंने घर में मौजूद महिला से चाय की फरमाइश की.

जैसे ही महिला चाय बनाने किचन में गई बदमाशों ने घर में रखा हुआ जेवर और नगदी खंगालना शुरू कर दिया. आरोप है कि, बदमाशों के पास चाकू भी था, जिसकी वजह से महिला डर गई और कुछ नहीं कर पाई. इस दौरान बदमाशों ने किचन का दरवाजा भी बंद कर दिया था.

यह भी पढ़ेंःशामली समेत 16 जिलों में सरकार बनाएगी राजकीय मेडिकल कॉलेज- सीएम योगी

फर्जी रिश्तेदारों से सावधान!
एनसीआर में इस प्रकार की घटना से साफ हो गया है कि, फर्जी रिश्तेदारों से सावधान रहें. नहीं तो आपके साथ भी ऐसी ही घटना हो सकती है. हालांकि पुलिस मामले की जांच की बात कर रही है और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है.

Last Updated : Mar 1, 2020, 10:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details